वायुवाहित राडोमों का ईएम निष्‍पादन विश्लेषण

वायुवाहित राडोमों का ईएम निष्‍पादन विश्लेषण

पिछले तीस सालों में सीएसआईआर-एनएएल, बेंगलूरु ने विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए कईं वायुवाहित राडोमों को सुपुर्द किया है। सीएसआईआर-एनएएल टीम (सीईएम, एमटी, सीएसएमएसटी, एसटीडीडी और एपीएमएफ प्रभाग) ने जगुआर वायुयान आस्ट्रा मिसाइल रडोम, सारस वायुयान के लिए नोसकोन रडोम, आदि हेतु फायर कंट्रोल रडार (एफसीआर) रडोम के अभिकल्‍प एवं विकास में काफी योगदान दिया है। उपर्युक्त परियोजनाओं केलिए नूतन ईएम अभिकल्‍पों को वेरियबल थिकनेस रडोम (वीटीआर) और हाइब्रिड वीटीआर विकसित किया है।

विनिर्देश
सीएसआईआर-एनएएल में सीईएम टीम निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए रडोम अभिकल्‍प की क्षमता रखती है:

  • एफसीआर प्रणाली के लिए नोस कोन रडोम को सुव्यवस्थित करने (एमएसए और एईएसए रडार के लिए)
  • बेली मौंटेड वायुवाहित प्‍लैटफाम
  • डॉपलर मौसम रडार ऐन्टेना प्रणाली हेतु यात्री विमान


इस तकनीक के प्रमुख उपलब्धियॉं/परिणाम:

 

सीएसआईआर-एनएएल में प्रमाणित वायुवाहित रडोमों का अभिकल्‍प और विकास

EM PERFORMANCE ANALYSIS OF AIRBORNE RADOMES1

 

पिछला नवीनीकरण : 28-09-2020 05:40:21pm