हेमलता के

हेमलता के
प्रधान


श्रीमती हेमलता के सीएसआईआर-राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएं, बेंगलूरु (सीएसआईआर-एनएएल) में प्रधान वैज्ञानिक हैं और एएसआईएसडी के संयुक्त प्रधान हैं। आपने वर्ष 1994 में बेंगलूरु यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. की उपाधि और वर्ष 2011 में BITS, पिलानी से सॉफ्टवेयर सिस्टमों के विषय में एम.एस की उपाधि हासिल की है। 

 

आपने वर्ष 1995 में सीएसआईआर-एनएएल के संरचना प्रभाग में वैज्ञानिक-बी के पद पर पदार्पण किया। आपने पैरेलल प्रोसेसिंग, कंप्यूटर ग्राफ़िक्स, MIS विकास, नेटवर्क प्रबंधन, कंप्यूटर तथा टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क प्रबंधन, नेटवर्क सुरक्षा, बायोमेट्रिक सिस्टम प्रबंधन, सर्वेक्षण सिस्टम प्रबंधन, VC प्रबंधन, IT अवसंरचना प्रबंधन एवं साइबर सुरक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है।

 

आप सीएसआईआर-एनएएल के सभी कैंपसों की IT एवं टेलीकम्यूनिकेशन अवसंरचना का सम्पूर्ण उत्तादायित्व संभाल रही हैं। आपने सीएसआईआर-एनएएल में 2 हाई-स्पीड NKN (राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क) कनेक्शनों के संस्थापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आप ऐसे प्रतिष्ठित ग्रुप का नेतृत्व कर रही हैं जो सीएसआईआर-एनएएल में नेटवर्क और टेलीकम्यूनिकेशन की अनवरत सेवा प्रदान कर रहा है। आपके नेतृत्व में आपकी टीम ने उत्कृष्ट अवसंरचना समर्थन सेवा की श्रेणी में सीएसआईआर-एनएएल का उत्कृष्ट निष्पादन पुरस्कार-2017 प्राप्त किया है। आप सीएसआईआर-एनएएल की कई तकनीकी एवं प्रशासनिक समितियों की सदस्या हैं।

 

पिछला नवीनीकरण : 06-12-2021 02:48:11pm