आप रियल टाइम एम्बेडेड सिस्टम के क्षेत्र में पिछले 25 सालों से काम कर रही हैं। आपने माडुलर, स्केलबुल रियल टाइम कर्नेल पर काम किया है। सिस्टमों के क्षेत्र में, आपने रियल टाइम कर्नेल, इंटर प्रोसेसर कम्युनिकेशन एवं ड्राइवरों का विकास किया है। अनुप्रयोगों के संदर्भ में, आपने पैरडाइम डीबग RT और लोकेट का उपयोग करते हुए एक PC आधारित परीक्षण एवं विकास सिस्टम का अभिविन्यास किया है। 120 सीटर यात्री वायुयान के फ्लाई-बाई-वायर उड़ान नियंत्रण सिस्टम केलिए एक उपयुक्त आर्किटेक्चर पर संभाव्यता का अध्ययन किया है; एक चतुर्थ-अतिरिक्त त्रुटि सहनशील उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर सिस्टम पर F-8 नियंत्रण नियम का एकीकरण करके परीक्षण किया है।
आपने DO178B लेवल-A के अनुरूप देश में पहली बार सारस वायुवान के स्टाल वार्मिंग/वायुयान इंटरफेस कंप्यूटर सिस्टम हेतु सॉफ्टवेयर के अभिकल्प, विकास एवं प्रमाणीकरण की परियोजना का नेतृत्व करके सफलतापूर्वक संपन्न किया है। फिलहाल यह सिस्टम वायुयान में एवियोनिक्स के अंग के रूप में उड़ान भर रहा है (औपचारिक उड़ान परीक्षण अभी बाकी हैं)। चूंकि इस सिस्टम के सॉफ्टवेयर को देश में ही विकसित किया गया है, सीएसआईआर-एनएएल केलिए यह आसान हो गया है कि टैक्सी परीक्षणों के दौरान और ग्राउंड-रन के दौरान अनेक सुधार किए जा सके और क्रू के अनुरोधों को कार्यान्वित किया जा सका। अभिकल्प एवं विकास के अतिरिक्त आप को स्वतंत्र सत्यापन और वैधीकरण में अपार अनुभव है। आपने एक टीम का नेतृत्व करते हुए सारस ऑटो-पायलट एवं इंजन उपकरण एवं क्रू अलर्ट सिस्टम का सफलतापूर्वक स्वतंत्र सत्यापन और वैधीकरण किया है।
आपको वायुवाहित सिस्टम के संपूर्ण सिस्टम अभिकल्प, विकास और उड़ान-योग्यता में भी काफी अनुभव है। आपने अत्यंत आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वैश्विक विनिर्देशों के अनुरूप एक उन्नत फटीग मीटर का स्वदेशी अभिकल्प एवं विकास किया है जो विभिन्न वायुयान प्लेटफार्मों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है।
आप सुरक्षा क्रांतिक सिस्टमों की औपचारिक विधियों एवं उनकी उपयोगिता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में, विशेषकर वायुवाहित सिस्टमों एवं सॉफ्टवेयर स्वास्थ्य प्रबंधन की लाइफ-साइकिल के विकास में अनुसंधान कर रही हैं।
एक संपूर्ण सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फ्रेमवर्क बनाया गया, जिसका उपयोग ‘सेवा सदृश प्लेटफार्म अथवा सेवा सदृश अवसंरचना’ के रूप में किया जा सकता है। सिस्टमों का अभिकल्प करते समय प्रमाणीकरण संबंधी पहलुओं पर मदद करने हेतु एक प्रमाणीकरण फ्रेमवर्क का डिजाईन करके बनाया गया।
आपका ग्रुप DO 178C प्रोसेस में स्वतंत्र सत्यापन और वैधीकरण करने केलिए पूर्णतः प्रशिक्षित है। आपके सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ग्रुप को सेमिलाक की ओर से डिजाईन अनुमोदन प्राप्त हुआ है जिससे कि सैनिक वायुवान सिस्टमों के सॉफ्टवेयर का डिजाईन एवं विकास कर सकें तथा स्वतंत्र सत्यापन और वैधीकरण कर सकें।
आपने DO 254 लेवल-A मानक के अनुसार स्वतंत्र सत्यापन और वैधीकरण करने में आवश्यक अनुभव भी प्राप्त किया है। फिलहाल DO 254 लेवल-A के अनुरूप सीएसआईआर-एनएएल द्वारा अभिकल्पित IP कोर का स्वतंत्र सत्यापन और वैधीकरण किया जा रहा है।
स्वतंत्र सत्यापन और वैधीकरण करने में आपके ग्रुप की विशेषज्ञता के कारण से अब काफी पहचान मिली हुई है। आपका ग्रुप, GTRE को DO 178B के अनुरूप डिजिटल इंजन नियंत्रक के प्रोसेस संस्थापन में परामर्श प्रदान कर रहा है। निकट भविष्य में आपके ग्रुप को स्वतंत्र सुरक्षा निर्धारण की मान्यता भी प्राप्त होने वाली है।
आपको इस प्रकार सुरक्षा क्रांतिक एम्बेडेड सिस्टमों के अभिकल्प, विकास, स्वतंत्र सत्यापन और वैधीकरण में संपूर्ण अनुभव है; साथ ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र की आधुनिक प्रवृत्तियों के अनुप्रयोग में जैसे औपचारिक विधियों के अनुप्रयोग; मॉडल आधारित अभिकल्प एवं विकास तथा सॉफ्टवेयर स्वास्थ्य प्रबंधन आदि में भी आपको अपार अनुभव प्राप्त है।
पिछला नवीनीकरण : 19-11-2020 02:10:27pm