ज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रबंधन किसी भी संगठन में, किसी भी समय, किसी भी जगह में, खासकर अपने ग्राहकों और प्रमुख हितधारकों के बीच उत्त्म ज्ञान के सृजन, प्रचार-प्रसार, बांटने हेतु नई सामरिक, प्रक्रियाओं, प्रविधियों और तकनीकों के लिए सुविधा प्रदान करने केलिये भूमिका निभाती है। ज्ञान का सर्वोत्तम उपयोग करके संगठनात्मक उद्देश्यों को प्राप्त करने का कार्य करता है।
सीएसआईआर-एनएएल के ज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रबंधन प्रभाग में बहु-विषयक ग्रुप को शामिल किया गया है:-
- परियोजनाएं और कारोबार प्रबंधन ग्रुप
- मानव संसाधन विकास ग्रुप
- जनसंपर्क ग्रुप
- शैक्षणिक संसाधन और प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रुप
- प्रकाशन, मुद्रण, वेब होस्टिंग और प्रदर्शनी ग्रुप
- प्रबंधन सूचना प्रणाली ग्रुप